"महाविद्यालय बचाओ आंदोलन गरमाया: पीजी कॉलेज में एसपी ऑफिस निर्माण के खिलाफ छात्रों का बहिष्कार"


 कॉलेज परिसर में एसपी ऑफिस निर्माण का विरोध तेज, छात्रों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी


कोरिया। बैकुंठपुर स्थित रामानुज प्रताप सिंह देव पीजी कॉलेज परिसर में एसपी ऑफिस बनाए जाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को  छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में जोरदार नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्य का कड़ा विरोध किया।


छात्रों का कहना है कि शैक्षणिक गतिविधियों के बीच सरकारी दफ्तर बनाना गलत है और इससे शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं तो वे चक्काजाम, धरना और उग्र आंदोलन का सहारा लेंगे।


प्रदर्शनकारी छात्रों ने यह भी घोषणा की कि शिक्षक दिवस से अपनी मांगें पूरी होने तक वे कक्षाओं और शैक्षणिक कार्यों का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।

छात्रों का आरोप है कि कॉलेज परिसर में पहले से ही कक्षाओं और सुविधाओं की भारी कमी है, ऐसे में शिक्षा की जमीन पर प्रशासनिक दफ्तर खड़ा करना शिक्षा व्यवस्था के साथ सरासर अन्याय है। इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की चुप्पी को लेकर भी छात्रों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।


फिलहाल, प्रशासनिक स्तर पर इस मामले को लेकर चर्चा जारी है, लेकिन विरोध प्रदर्शनों के चलते हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने