बैकुंठपुर के एसईसीएल चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा उपेक्षा का शिकार, जर्जर हुआ आसपास का स्ट्रक्चर

 


कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रमुख एसईसीएल चौक में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के आसपास का स्ट्रक्चर पूरी तरह जर्जर हो चुका है। प्रतिमा स्थल पर लगी टाइल्स जगह-जगह से टूट रही हैं, वहीं सुरक्षा के लिए लगाई गई रैलिंग्स भी क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं।


स्थानीय लोगों का कहना है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का इस तरह उपेक्षित होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एसईसीएल चौक शहर का प्रमुख स्थान है, यही पर वन विभाग के साथ secl का कार्यालय भी है,,जहां से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं। इसके बावजूद लंबे समय से मरम्मत और सौंदर्यीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।



नागरिकों ने जिला प्रशासन और नगर पालिका से मांग की है कि प्रतिमा स्थल का तत्काल जीर्णोद्धार कराया जाए, टूटे टाइल्स बदले जाएं और रैलिंग्स की मरम्मत करें ताकि स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान के अनुरूप यह स्थल फिर से गरिमामय स्वरूप में नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने