
कोरिया। जिले के बड़े साल्ही गांव में बीती रात एक दर्दनाक घटना घटी। गांव के ही दो लोगों ने आपसी रंजिश के चलते एक परिवार का घर आग के हवाले कर दिया। घटना में घर के अंदर मौजूद पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए। आग की लपटों में घिरे होने के कारण पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी करीब 95 प्रतिशत तक जल गई है। गंभीर रूप से झुलसी महिला पार्वती को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से पुरानी दुश्मनी थी, उसी रंजिश के चलते देर रात आरोपियों ने उनके घर में आग लगा दी। घायल पार्वती के बेटे ने बताया कि इसके पहले भी उन्हीं लोगों ने उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया था। मामले की शिकायत पहले थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो आज यह दर्दनाक घटना नहीं होती।ग्रामीणों के अनुसार, जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक घर पूरी तरह आग की लपटों में घिर चुका था। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखे सामान भी पूरी तरह जलकर खाक हो गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है। लोग प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।