कोरिया में चोरों के हौसले बुलंद –बैकुंठपुर के बीचों-बीच टीवीएस शोरूम में चोरी, DVR समेत नगद रकम पर हाथ साफ

कोरिया जिले में इन दिनों अज्ञात चोरों के हौसले लगातार बुलंद नज़र आ रहे हैं। जिले में पिछले कुछ महीनों से चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है।

ताज़ा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ शहर के बीचों-बीच स्थित अग्रवाल टीवीएस शो-रूम में अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर की रात चोर शो-रूम के पिछले दरवाजे से अंदर घुसे और नगद राशि के साथ सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

सुबह जब स्टाफ शो-रूम पहुँचा तो घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद मालिक संदीप अग्रवाल को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुँचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने