कोरिया। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मारपीट की घटनाओं के बीच गुरुवार शाम एक और मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदडांड निवासी नियाज द्वारा स्थानीय युवक नेक मोहम्मद पर हमला किए जाने की घटना दर्ज की गई है। यह वारदात गुरुवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार छिंदडांड में स्थित मिनहाज के गैरेज में नेक मोहम्मद को जबरन पकड़कर रखा गया। वहीं गैरेज में रखे भारी व वजनदार लोहे के पाइप से नेक मोहम्मद पर हमला किया गया, जिससे उसे चोटें आई हैं। अचानक हुए इस हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा।
हमले के बाद पीड़ित नेक मोहम्मद सीधे कोतवाली थाना पहुँचा और हमलावर नियाज व उसके साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित का कहना है कि उसे अचानक रोका गया और बिना किसी कारण के मारा-पीटा गया।
नेक मोहम्मद ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों ने भी इस प्रकार की बढ़ती मारपीट की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्रवासियों में आक्रोश और चिंता दोनों बनी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि आरोपी के खिलाफ शीघ्र सख्त कदम उठाकर ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाया जाएगा।
