बैकुंठपुर (कोरिया)। जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब, सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब कोरिया एवं रामानुज प्रताप सिंहदेव महाविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 13 दिसंबर 2025 को महाविद्यालय के हाल में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दुर्ग और रायपुर के विख्यात एवं अनुभवी चिकित्सक डॉ. अनंत एम. केकरे, डॉ. मीनाक्षी केकरे, जर्नल फिजिशियन डॉ. चन्द्रकान्त वाघ एवं पैथोलॉजिस्ट डॉ. मनीषा वाघ ने कैंसर के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. अनंत केकरे और डॉ. मीनाक्षी केकरे ने कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान, समय पर जांच और उपचार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट एवं बच्चेदानी के कैंसर की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए आई वैक्सीन अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रही है। वहीं डॉ. मीनाक्षी केकरे ने मुँह और गले के कैंसर के कारणों व प्रारंभिक लक्षणों पर चर्चा करते हुए कहा कि तंबाकू, गुटखा और असंतुलित खानपान इसके प्रमुख कारण हैं। उन्होंने बताया कि आज के समय में घर का पौष्टिक भोजन कम होना भी गंभीर बीमारी का कारण बन रहा है।
शिविर में रायपुर2 से आए डॉ. चन्द्रकान्त वाघ ने बदलती जीवनशैली से उत्पन्न गंभीर बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। रामानुज प्रताप सिंहदेव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.सी. हिमधर ने शिविर को छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। जिला जर्नलिस्ट प्रेस के सदस्य आयुष नामदेव ने आभार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेंद्र पाण्डेय, महासचिव दीपक सिंह सहित वरिष्ठ पत्रकार फारुख ढेबर, चन्द्रकान्त पारगीर, अरुण जैन, मनोज सिंह, प्रशान्त मिश्रा, नीलेश तिवारी, विशाल सिंह, कमलेश एक्का, रितिक शिवहरे, राजू शर्मा, ऋषि नाविक सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।


