कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर – कॉलेज कैंपस के भीतर प्रस्तावित पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय निर्माण को लेकर विरोध तेज हो गया है।
जानकारी के अनुसार, कॉलेज परिसर में एसपी कार्यालय बनाए जाने का भूमि पूजन हाल ही में संपन्न हुआ था। इसके बाद से ही कॉलेज प्राचार्य ने मुख्यमंत्री, सचिव और जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इस निर्णय पर आपत्ति जताई थी और एसपी कार्यालय को कैंपस से बाहर अन्य स्थान पर बनाने की मांग रखी थी।
अब इस विरोध में छात्र-छात्राएं भी सामने आ गए हैं। शुक्रवार को बड़ी संख्या में छात्राओं ने आवाज उठाते हुए कहा कि कॉलेज कैंपस में एसपी कार्यालय बनने से उनकी स्वतंत्रता और पढ़ाई का माहौल प्रभावित होगा। उनका कहना है कि कैंपस शिक्षा और अकादमिक गतिविधियों के लिए है, न कि प्रशासनिक दफ्तरों के लिए।
विरोध कर रहे छात्रों ने प्रशासन से मांग की है कि एसपी कार्यालय को कॉलेज परिसर से दूर किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थापित किया जाए।
