बिलासपुर मंदिर में दर्शन करने गए श्रद्धालु, अचानक आई बाढ़ 4 बच्चे बह गए,3 की मौत तलाश जारी


 बिलासपुर के खोंगसरा इलाके में मरही माता मंदिर दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के साथ अचानक आई बाढ़ में चार बच्चे बह गए। जिनमें से तीन की मौत हो गई है और एक बच्चे की तलाश जारी है। ये बच्चे एक ही परिवार के सदस्य हैं और बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।


मृतकों में गौरी ध्रुव (13 साल), मुस्कान ध्रुव (13 साल) और नितांश ध्रुव (5 साल) शामिल हैं। ये सभी बच्चे अपने परिवार के साथ बस से दर्शन के लिए आए थे। स्थानीय प्रशासन तथा बचाव टीम बचाव कार्य में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने