सड़क सुरक्षा को बढ़ावा : रायपुर में बिना हेलमेट पेट्रोल बिक्री पर रोक"


 रायपुर में 1 सितंबर से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल धौंस दिखाने और नियम तोड़ने वाले पर होगी कार्रवाई पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने लिया फैसला, शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले में होगा लागू, सड़क दुर्घटना बढ़ने की वजह से लिया गया फैसला...


रायपुर में 1 सितंबर से बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। अगर कोई बिना हेलमेट पेट्रोल भराने को लेकर विवाद करेगा या हंगामा करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन और पुलिस सीधे कार्रवाई करेगी।


इस दौरान छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगत ने बताया कि डिप्टी CM अरुण साव और रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को लिखित में जानकारी दे दी गई है। पेट्रोल पंप संचालकों ने आपसी सहमति से सड़क सुरक्षा और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के मकसद से फैसला लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने