स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास सड़क बदहाल, बच्चों की सुरक्षा खतरे में


 


कोरिया जिला मुख्यालय के बीचों-बीच स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय तक पहुंचने वाली सड़क पूरी तरह से बादल हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर निकल आए हैं, साथ ही मिट्टी का भी उभार हो गया है। परिणामस्वरूप बच्चों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार बच्चे साइकिल से फिसलकर गिर चुके हैं और चोटिल हो चुके हैं। विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया कि तीन-चार बच्चे पहले भी सड़क खराब होने के कारण गिरकर घायल हो चुके हैं।


इसके बावजूद, प्रशासन की ओर से इस गंभीर समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, विद्यालय की नई भवन निर्माण पर भी सवाल उठे हैं। 1 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही यह नई इमारत विवादों में फंसी हुई है। हैंडओवर से पहले ही निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। भवन की दीवारों में दरारे नजर आ रही हैं, साथ ही कॉलम में भी खतरनाक दरारें दिखाई दे रही हैं।


यह गंभीर समस्या न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा के लिए चुनौती बन गई है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा कर रही है। प्रशासन जल्द से जल्द समस्या का स्थायी समाधान करे, ताकि भविष्य में बड़ा हादसा होने से बचा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने