कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक कार के अंदर ही बुरी तरह फंस गया।
स्थानीय लोगों की तत्परता से घटना स्थल पर पहुंची टीम ने गैस कटर की मदद से कार को काटकर चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद यातायात विभाग भी सवालों के घेरे में है जिले में लगातार हादसे बढ़ रहे हैं और शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है भारी गाड़ियां अक्सर पेट्रोल पंप के आसपास खड़ी कर दी जाती हैं इस वजह से सड़कों पर हादसे बढ़ रहे हैं इसके साथ ही आवारा मवेशी भी सड़कों पर बैठे रहते हैं जिससे लगातार हादसे बढ़ते जा रहे


