📰 बैकुंठपुर जिला अस्पताल में बारिश से मचा हाहाकार, गैलरी में पानी भरने से फिसलते फिसलते बचे लोग


बैकुंठपुर। जिला अस्पताल में दो घंटे की बारिश ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया। हल्की सी बरसात में ही अस्पताल की गैलरी जलमग्न हो गई, जिससे मरीज, उनके परिजन और अस्पताल स्टाफ घंटों परेशान रहे। फर्श पर पानी फैलने से कई लोग फिसलने से बाल-बाल बचे, वहीं पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

अस्पताल परिसर में यह दृश्य कोई पहली बार नहीं है। जल निकासी की व्यवस्था लंबे समय से दुरुस्त नहीं होने के कारण हर बारिश में ऐसी ही स्थिति उत्पन्न होती है। विडंबना यह है कि जीवन बचाने वाली जगह पर ही लापरवाही और अव्यवस्था मरीजों की जिंदगी को और खतरे में डाल रही है।


स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन इस समस्या की अनदेखी करता आ रहा है। अस्पताल स्टाफ ने भी माना कि जलभराव के चलते उनका कामकाज प्रभावित होता है और लगातार फिसलने का डर बना रहता है।


स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही पूरे सिस्टम की पोल खोलती है। सवाल उठता है कि जिला अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण जगह पर जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधा तक क्यों नहीं सुधारी जा रही? यदि जल्द ही आवश्यक मरम्मत और व्यवस्थाएं नहीं की गईं, तो किसी दिन यह समस्या बड़ा हादसा बन सकती है।

जनता की उम्मीद अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से है कि वे गंभीरता दिखाते हुए तुरंत स्थायी समाधान निकालें, ताकि मरीजों को असुविधा न हो और अस्पताल सुरक्षित वातावरण प्रदान कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने