बैकुंठपुर में यातायात नियमों की अनदेखी, ऑटो में माल ढुलाई बनी बन सकती है हादसों की वजह


कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शहर की सड़कों पर आए दिन ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं जहां ऑटो,  और ट्रैक्टर में माल ढुलाई नियमों को ताक पर रखकर की जा रही है। यह लापरवाही न केवल कानून की अवहेलना है बल्कि लोगों की जान के साथ सीधा खिलवाड़ भी है।




सबसे खतरनाक स्थिति तब सामने आती है जब लोहे की छड़, सरिया या अन्य सामान को बिना किसी सुरक्षा के वाहनों में लोड कर दिया जाता है। यह सामान वाहनों से बाहर निकला रहता है, जो सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों और आम लोगों के लिए गंभीर खतरे का कारण बन जाता है। ज़रा-सी चूक या टक्कर के चलते यह खुले सरिये किसी भी व्यक्ति की जान ले सकते हैं।


लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस और जिम्मेदार विभागों की ढिलाई और अनदेखी के कारण ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नियमों की अनदेखी कर वाहन चालक जहां मुनाफा कमाने में जुटे हैं, वहीं प्रशासन की चुप्पी हादसों को न्योता देने जैसा है।


नागरिकों का सवाल है कि आखिर प्रशासन कब सख्त कदम उठाएगा? कब ऐसे लापरवाह चालकों पर कार्रवाई होगी? और कब तक लोगों की जान से खिलवाड़ होता रहेगा?


👉 जरूरत है कि ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन तत्काल सक्रिय होकर नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करें, वरना किसी बड़े हादसे के बाद ही जिम्मेदारों की नींद टूटेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने