बैकुंठपुर के मुख्य मार्गो में लगा कचरे का ढेर " नगर पालिका की लापरवाही से लोग परेशान"

 बैकुंठपुर फव्वारा चौक दुर्गा पंडाल के ठीक पीछे कचरे का ढेर: नगर पालिका की सफाई व्यवस्था ध्वस्त, जिम्मेदार मौन 

बैकुंठपुर नगर के बीचोंबीच स्थित फव्वारा चौक दुर्गा पंडाल के ठीक पीछे कचरे का ढेर लगा हुआ है यहां स्थित बैंक डाकघर में रोजाना सैकड़ों लोग बैंकिंग और अन्य कार्यों के लिए पहुंचते हैं। लेकिन विडंबना यह है कि इसी स्थान के बगल में लंबे समय से कचरे का अंबार जमा है। सड़ांध और बदबू से आसपास का वातावरण दूषित हो गया है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के कारण यह स्थिति बनी हुई है। कचरे का नियमित उठाव नहीं होने से यह जगह अस्थायी डंपिंग जोन में बदल चुकी है। बारिश के दिनों में यहां से गंदा पानी बहकर आसपास फैल जाता है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा और बढ़ जाता है।


यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर सफाई व्यवस्था पर नगर पालिका का ध्यान क्यों नहीं है? स्वच्छ भारत अभियान की इतनी बातें होती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर तस्वीर बिल्कुल उलट है। फव्वारा चौक दुर्गा पंडाल जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थान के पास कचरे का ढेर होना न सिर्फ लापरवाही है बल्कि नगर पालिका की नाकामी को उजागर करता है।


जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि वे तत्काल कार्रवाई कर इस गंदगी को साफ करवाएं और भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए ठोस व्यवस्था करें। अन्यथा, आमजन के बीच नगर पालिका की छवि और ज्यादा धूमिल होती जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने