बैकुंठपुर। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के हृदय स्थल कुमार चौक पर एक ऐतिहासिक और भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से राष्ट्रपति पदक प्राप्त महेश मिश्रा जी का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने महेश मिश्रा जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सम्मान है बल्कि संपूर्ण बैकुंठपुर जिले के लिए गौरव का विषय है। समारोह में युवाओं, समाजसेवियों और वरिष्ठ नागरिकों ने भी बड़ी उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को और सशक्त बनाते हैं।

