“ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर मुस्लिम समाज बैकुंठपुर द्वारा राष्ट्रपति पदक प्राप्त महेश मिश्रा का भव्य सम्मान समारोह”

 बैकुंठपुर। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के हृदय स्थल कुमार चौक पर एक ऐतिहासिक और भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से राष्ट्रपति पदक प्राप्त महेश मिश्रा जी का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।


समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट और पुष्पवर्षा से महेश मिश्रा जी का स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में सौहार्द, भाईचारा और परस्पर सम्मान की भावना को और मजबूत करना था।
राष्ट्रपति पदक जैसी उपलब्धि किसी भी व्यक्ति के लिए गर्व की बात होती है, लेकिन जब समाज मिलकर उसका सम्मान करता है तो यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गौरवशाली बन जाती है। मुस्लिम समाज द्वारा इस तरह का आयोजन यह संदेश देता है कि धर्म और जाति से ऊपर उठकर सच्ची सामाजिक एकजुटता और इंसानियत ही सबसे बड़ी ताकत है।


इस अवसर पर वक्ताओं ने महेश मिश्रा जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सम्मान है बल्कि संपूर्ण बैकुंठपुर जिले के लिए गौरव का विषय है। समारोह में युवाओं, समाजसेवियों और वरिष्ठ नागरिकों ने भी बड़ी उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को और सशक्त बनाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने