“बैकुंठपुर जिला अस्पताल से कॉपर तार चोरी, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा”


बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल से 2.50 लाख के कॉपर पाइप चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। ऑक्सीजन प्लांट से सीटी स्कैन कक्ष तक लगी लगभग 150 मीटर पाइप को 11 नवंबर की रात काटकर चोरी किया गया था। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें संदेही आयुष गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करना और पाइप को मो. फारूख मेमन को बेचने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने आयुष और खरीदार फारूख को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने