कोरिया। ग्राम पंचायत छिंदडांड के ग्रामीणों ने सरकारी भूमि पर हो रहे कथित अवैध कब्जे के विरोध में कलेक्टर कोरिया को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामवासियों का आरोप है कि खसरा नंबर 238/1 एवं 238/2 कुल रकबा 0.320 हेक्टेयर की सरकारी भूमि पर निवासी प्रकाश कुमार साहू द्वारा जेसीबी मशीन तथा वाहनों की मदद से खुदाई कर अवैध निर्माण करने की कोशिश की जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि उक्त भूमि वर्षों से सरकारी खेल मैदान के रूप में उपयोग में लाई जाती है। बच्चे यहां नियमित रूप से खेलकूद गतिविधियां करते हैं और गांव के सामाजिक कार्यक्रम भी इसी मैदान में सम्पन्न होते हैं। परंतु प्रकाश कुमार साहू द्वारा निजी स्वार्थ सिद्ध करने के उद्देश्य से संबंधित भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण करवाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों के अधिकारों और सार्वजनिक हित पर सीधा आघात हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सरकारी भूमि के चारों ओर स्थित खसरा नंबर 239, 245 व 246 पर भी संबंधित व्यक्ति पहले से ही कब्जा जमा चुका है। अब खेल मैदान स्वरूप भूमि को भी घेरने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदन पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि प्रकाश कुमार साहू द्वारा जेसीबी मशीन, हैवी वाहन और श्रमिकों को लगाकर खेल मैदान में खुदाई करने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा रोकने पर भी कार्य जारी रखने की धमकी दी गई, जिससे विवाद की स्थिति बनने लगी है।
सभी ग्रामीणों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के निर्माण या कब्जे को तत्काल रोका जाए तथा संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर भूमि की माप, रिकॉर्ड और वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करें। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करता है तो गांव के बच्चों से खेल मैदान छिन जाएगा और भविष्य में बड़े सामाजिक तनाव की संभावना बन सकती है।
ग्रामीण प्रतिनिधियों ने मांग की है कि खसरा नंबर 238/1 एवं 238/2 कुल रकबा 0.320 हेक्टेयर को सार्वजनिक उपयोग हेतु सुरक्षित घोषित किया जाए ताकि बच्चे खेलकूद गतिविधियों का लाभ लेते रहें और गांव के सामाजिक आयोजनों को भी स्थान मिलता रहे। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि प्रशासन उचित कदम नहीं उठाता है तो गांव के लोग आगे चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

