बैकुंठपुर।कोरिया जिले के जिला अस्पताल में मौसमी बीमारी के कारण मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है मरीज अपना इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंच तो रहे है लेकिन समय पर उपचार नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को ले कर कई सवाल भी खड़े हो रहे है अस्पताल परिसर में कई स्टाफ की कमी भी है जिसके कारण मरीजों को सही समय पर व्यवस्था मुआयना नहीं हो पा रहा है बड़ी दुर्भाग्य की बात है जिला अस्पताल में 200 बेड वाले जगहों में 250 से 300 मरीजो की देख भाल करना होता है जिला अस्पताल के डॉक्टरों का भी कहना है कि इतने कम कर्मचारियों में मरीजों का सही ढंग से उपचार कैसे संभव होगा ।
जिला अस्पताल में जीडीए दर पर रखे एक ड्रेसर की मानदेय में कमी।
जिला अस्पताल में एक ड्रेसर की नियुक्ति की गई हैं जिसका मानदेय वार्ड बाय से भी कम भुगतान किया जा रहा है संतोष जनक मानदेय नहीं मिलने से पारिवारिक जीवन से जूझना पड़ रहा है इतनी महंगाई में जीवन यापन करना मुश्किलों से भरा हुआ है परिवार की जिम्मेदारी के बोझ पर बढ़ा असर पढ़ रहा है एक मुफ्त मानदेय में उच्च अधिकारी विचार करते हुए बढ़ोतरी की जानी चाहिए जिससे जोर मर्रा जरूरतों को पूरा किया जा सके।
जिला अस्पताल के अधिकारी का क्या कहना है
जीवन दीप समिति में सभी कर्मचारियों का वेतन समय पर खाते में हस्तांतरित किया जाता है योग्यता के अनुसार सभी कमर्चारियों को जिला अस्पताल जीडीएस दरों पर मानदेय दिया जा रहा है कुछ माह ही हुए एक ड्रेसर हमारे जिला अस्पताल में नियुक्त थे जो रिटायर्ड हो चुके है जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से भर्ती नहीं निकाली गई हैं जिससे नियुक्ति की जा सके ,हमारे द्वारा जीडीएस दरों में ड्रेसर पद में रखा गया है जिनका मानदेय एक मुफ्त में दिया जा रहा है मानदेय से असंतुष्ट होने पर इसकी जवाबदेही हमारी नहीं है ये राज्य सरकार द्वारा वेकेंसी के माध्यम से ही हो सकता है अगर हमारे द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी होती है तो अवश्य किया जाएगा।
